India vs West Indies, 1st ODI : Shimron Hetmyer slams 139 even after Muscle Cramps| वनइंडिया हिंदी

2019-12-15 65

West Indies batsman Shimron Hetmyer on Sunday scored his 5th ODI hundred in Chennai to keep his team in hunt for the 288-run target set by India in the 1st ODI of the 3-match series. Hetmyer's hundred came off 85 balls with the help of 8 4s and 6 sixes. The Chennai effort is also Hetmyer's 2nd ODI hundred against India.

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शिमरन हेटमायर गजब फॉर्म में चल रहे हैं. शिमरन हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. चेन्नई में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शिमरन हेटमायर ने कमाल की बल्लेबाजी की. और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 85 गेंदों का सामना करते हुए शिमरन हेटमायर ने शतक ठोका. ये उनके करियर का पांचवां शतक भी है. इस दौरान विंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने 8 चौके और चार छक्के भी लगाए. जबकि शाई होप के साथ दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की.

#ShimronHetmyer #Windies #ShaiHope #TeamIndia